शाहजहांपुर: जिले की जलालाबाद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने बैंक पासबुक, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, मोबाइल और नकदी बरामद की है. पुलिस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है.
क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध करने बाले दो अभियुक्तों को जलालाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पकड़ा गया अभियुक्त करन कुमार बिहार के शेखपुरा जिले का रहने वाला है. वहीं दूसरा अभियुक्त विनोद शाहजहांपुर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल, 12 बैंक पासबुक, एक बैंक चेक बुक, तीन आधार कार्ड, दो बैंक ड्राफ्ट, 4 सिम कार्ड और 2,320 रुपये बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि यह गैंग भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें लालच देकर उनके खातों में रुपये डलवा कर उनके साथ ठगी करता था. खातों में रुपये डालते समय वह पासवर्ड का पता लगाकर उनके खातों मे से रुपये निकाल लेते थे. इस गैंग ने कई लोगों के साथ साइबर ठगी की है. जलालाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है.