शाहजहांपुर: तमाम मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर शासन और प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. जिले में प्रशासन ने दो लेखपाल संघ के नेताओं को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही जिले के सभी लेखपालों की 3 दिन की सेवा ब्रेक कर दी है. फिलहाल जिला प्रशासन अब आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. वहीं लेखपाल भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
लेखपालों का आंदोलन जारी
- तीन दिन बीत जाने के बाद भी लेखपालों के तेवर लगातार तेज होते जा रहे हैं.
- मांगें पूरी न होने पर लेखपाल कामकाज छोड़कर हड़ताल पर डटे हुए हैं.
- जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी और जिला मंत्री आलोक यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
- इसके अलावा बाकी सभी 455 लेखपालों की 3 दिन की सर्विस ब्रेक कर दी गई है.
- जिला प्रशासन का कहना है कि अगर लेखपाल काम पर वापस नहीं लौटे तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- लेखपाल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वह अपने काम पर वापस नहीं लौटेंगे.
- साथ ही लेखपालों ने चेतावनी दी है कि वह कार्रवाई से नहीं डरेंगे, वह जेल जाने को भी तैयार हैं. उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर वाराणसी में रेल रोको प्रदर्शन