ETV Bharat / state

ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, बाल-बाल बच गए ये अधिकारी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक गुड़ से भरा एक ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुआ 50 फीट नीचे गिर गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

50 फीट नीचे गिरा गुड़ से भरा ट्रक
50 फीट नीचे गिरा गुड़ से भरा ट्रक
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:15 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को गुड़ से भरा ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुआ 50 फीट नीचे आरपीएफ कॉलोनी में जा गिरा. आरपीएफ कॉलोनी में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों के सरकारी आवास हैं. इनमें उनके परिजन रहते हैं. गनीमत रही कि ट्रक इन आवासों के ऊपर नहीं गिरा. घटना की वजह ओवर ब्रिज पर चढ़ते वक्त ट्रक में डीजल का खत्म होना बताया जा रहा है. घटना के समय ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
घटना थाना सदर बाजार इलाके के कलेक्ट्रेट ओवरब्रिज की है. यहां गुड़ से भरा ट्रक पुल से होकर जा रहा था. ट्रक पुल के ऊपर पहुंचा तो अचानक उसमें डीजल खत्म हो गया. ट्रक ड्राइवर ने सोचा कि ट्रक को पुल से नीचे उतारकर साइड में कर दें. ड्राइवर ने ट्रक को पुल से नीचे उतारना शुरू किया तभी स्टेयरिंग फेल हो गया. इससे ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ 50 फीट नीचे जा गिरा. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा है. उसमें गुड़ भरा हुआ था. मौके से ड्राइवर भाग गया है. ट्रक के मालिक का पता किया जा रहा है. उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मौके से ट्रक को क्रेन से हटवाया जा रहा है.

- प्रवीण कुमार, सीओ सिटी

शाहजहांपुर: जिले में सोमवार को गुड़ से भरा ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुआ 50 फीट नीचे आरपीएफ कॉलोनी में जा गिरा. आरपीएफ कॉलोनी में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों के सरकारी आवास हैं. इनमें उनके परिजन रहते हैं. गनीमत रही कि ट्रक इन आवासों के ऊपर नहीं गिरा. घटना की वजह ओवर ब्रिज पर चढ़ते वक्त ट्रक में डीजल का खत्म होना बताया जा रहा है. घटना के समय ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
घटना थाना सदर बाजार इलाके के कलेक्ट्रेट ओवरब्रिज की है. यहां गुड़ से भरा ट्रक पुल से होकर जा रहा था. ट्रक पुल के ऊपर पहुंचा तो अचानक उसमें डीजल खत्म हो गया. ट्रक ड्राइवर ने सोचा कि ट्रक को पुल से नीचे उतारकर साइड में कर दें. ड्राइवर ने ट्रक को पुल से नीचे उतारना शुरू किया तभी स्टेयरिंग फेल हो गया. इससे ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ 50 फीट नीचे जा गिरा. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नीचे गिरा है. उसमें गुड़ भरा हुआ था. मौके से ड्राइवर भाग गया है. ट्रक के मालिक का पता किया जा रहा है. उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मौके से ट्रक को क्रेन से हटवाया जा रहा है.

- प्रवीण कुमार, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.