शाहजहांपुर: कांट थाना क्षेत्र का रहना वाला एक 20 साल का युवक शादियों में जाकर डांस करता था. उसका संपर्क फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले 3 किन्नरों से हो गया. इन किन्नरों ने उसे 10 दिन पहले फर्रुखाबाद में शादी में ले जाने की बात कही.
फर्रुखाबाद में युवक से की बर्बरता
- तीनों किन्नर युवक को शादी में ले जाने के लिए कार से उसके घर पहुंचे.
- उसे शाहजहांपुर से लेकर फर्रुखाबाद चले गए.
- किन्नर फर्रुखाबाद स्थित एक घर पहुंचे, जहां उन्होंने युवक को कमरे में बंद कर दिया.
- उसके बाद उसके उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
- इतना ही नहीं किन्नरों ने नशा देकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
पीड़ित के अनुसार
- तीनों किन्नरों ने उसे 10 दिन तक बंधक बना कर रखा.
- उसके घर के बाहर किन्नरों ने पहरा लगा दिया.
- रविवार रात वह मौका पाकर वहां से भाग निकला.
- अपने घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरी घटना बताई.
- पुलिस ने पीड़ित युवक का इलाज कराने के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया है.
- पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है.