शाहजहांपुरः इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसके चलते योगी सरकार ने वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. दूसरों को यातायात नियम का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस और प्रशासन के अफसर खुद यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
क्या है पूरा मामलाः
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर योगी सरकार ने सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.
- इसके लिए पुलिस प्रशासन भी बेहद सख्त है.
- वहीं खुद प्रशासन के कुछ अफसर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहें है.
- एआरटीओ मनोज वर्मा बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी से उतरे और उनका ड्राइवर भी बगैर सीट बेल्ट के मिला.
- बता दें की यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए इन्हीं बड़े अफसर को जिम्मेदारी दी गई है.
- जो रोजाना सैकड़ों वाहनों का चालान करते हैं.
- ऐसे में यातायात नियमों का दूसरों को पाठ पढ़ाने वाले अफसर खुद ही नियम तोड़ रहे हैं.
हम खुद जिम्मेदार लोग है अपने साथ दूसरो को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए कहते है. हो सकता है कभी कभार सीट बेल्ट भूल से छुट गया हो.
-मनोज वर्मा एआरटीओ शाहजहांपुर
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले अफसरों को वीडियोग्राफी के जरिए चिन्हित कर लिया गया है. सीट बेल्ट ना लगाने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी शाहजहांपुर