ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: मामूली विवाद में रोडवेज बस कंडक्टर की पिटाई, आरोपी फरार - मामूली विवाद में रोडवेज बस कंडक्टर की पिटाई

यूपी के शाहजहांपुर जिले में मामूली विवाद पर तीन युवकों ने रोडवेज के परिचालक की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस ने घायल परिचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है.

मामूली विवाद में रोडवेज बस कंडक्टर की पिटाई.
मामूली विवाद में रोडवेज बस कंडक्टर की पिटाई.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 7:14 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में मामूली विवाद के चलते बाइक सवार तीन युवकों ने रोडवेज के परिचालक की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल परिचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की तहरीर लेकर हमलावर युवकों की तलाश कर रही है.

दरअसल, शनिवार दोपहर रामपुर डिपो की रोडवेज बस यूपी 78 एफ टी-8755 रामपुर से लखनऊ के लिए जा रही थी. इस दौरान बस में 30 सवारियां मौजूद थीं. बस के चालक मुजाहिद ने बताया कि बरेली मोड़ पर तीन युवकों ने बस को रोक लिया. इस दौरान बस में बैग रखने को लेकर परिचालक वसीम से विवाद हो गया. मुजाहिद ने बताया कि सड़क पर जाम होने की वजह से उसने बस को आगे बढ़ा दिया. इससे युवक नाराज हो गए.

मुजाहिद ने बताया कि इस बीच बस रोजा मंडी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार तीनों युवकों ने बस को ओवरटेक करके रोक लिया और बस में घुसते ही परिचालक वसीम के साथ मारपीट करने लगे, जिससे बस के अंदर अफरातफरी मच गई. वहीं सवारियों के अनुसार युवकों ने परिचालक वसीम को लोहे की रॉड से पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गए. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने घायल परिचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

शाहजहांपुर: जनपद में मामूली विवाद के चलते बाइक सवार तीन युवकों ने रोडवेज के परिचालक की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल परिचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की तहरीर लेकर हमलावर युवकों की तलाश कर रही है.

दरअसल, शनिवार दोपहर रामपुर डिपो की रोडवेज बस यूपी 78 एफ टी-8755 रामपुर से लखनऊ के लिए जा रही थी. इस दौरान बस में 30 सवारियां मौजूद थीं. बस के चालक मुजाहिद ने बताया कि बरेली मोड़ पर तीन युवकों ने बस को रोक लिया. इस दौरान बस में बैग रखने को लेकर परिचालक वसीम से विवाद हो गया. मुजाहिद ने बताया कि सड़क पर जाम होने की वजह से उसने बस को आगे बढ़ा दिया. इससे युवक नाराज हो गए.

मुजाहिद ने बताया कि इस बीच बस रोजा मंडी के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार तीनों युवकों ने बस को ओवरटेक करके रोक लिया और बस में घुसते ही परिचालक वसीम के साथ मारपीट करने लगे, जिससे बस के अंदर अफरातफरी मच गई. वहीं सवारियों के अनुसार युवकों ने परिचालक वसीम को लोहे की रॉड से पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गए. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने घायल परिचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.