शाहजहांपुर: थाना सदर बाजार पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब से लदी डीसीएम गाड़ी को पतड़ लिया. गाड़ी से करीब 15 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
थाना सदर बाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डीसीएम गाड़ी से सामान के पीछे छुपा कर अंग्रेजी शराब को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने घेराबंदी करके सतवा खुर्द गांव के पास डीसीएम को पकड़ा. डीसीएम से 210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्करी की शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. दरअसल बिहार में शराब की बंदी है. इसके चलते बड़े पैमाने पर अन्य शहरों से शराब तस्करी की जाती है.
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि शराब की तस्करी में एक बड़ा नेटवर्क शामिल है. इसके खुलासे के लिए टीमें लगा दी गई है. जल्द ही नेटवर्क का पता लगाया जाएगा.
शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र में डीसीएम से 210 पेटी अवैध शराब मिली है. कार से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो तस्कर सूरज मलिक और संजीव तोमर शामली जिले के रहने वाले हैं. जबकि विकास पानीपत का रहने वाला है. सभी अभियुक्त पहले भी शराब तस्करी में जेल जा चुके हैं. फिलहाल इनके नेटवर्क का पता किया जा रहा है.
-एस आनंद, एसपी शाहजहांपुर