शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मचा गया. इस मामले में शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात हुआ था. इसमें एक शख्स, उसकी भाभी और 3 महीने के बच्चे की मौत हो गयी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं. ट्रक ड्राइवर को ढूंढा जा रहा है.
शाहजहांपुर में सड़क हादसा थाना कटरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि जैतीपुर थाना क्षेत्र के लालपुर बड़ा गांव क्षेत्र निवासी रामदीन, अपनी भाभी सुरजा देवी और तीन महीने के बच्चे के साथ स्कूटी से शाहजहांपुर में अपने रिश्तेदार के घर गया था. वो गुरुवार देर रात जब अपने घर वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में कटरा थाना क्षेत्र के सियूरा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों उछलकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए.
हादसे के बाद ट्रक चालक, ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को लहूलुहान हालत में सीएचसी ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क करना शुरू किया.
बताया जा रहा है कि रामदीन हरियाणा में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. होली के मौके पर रामदीन अपने घर आया हुआ था. शाहजहांपुर पुलिस ने रामदीन के परिजनों को सूचना दी और फरार ट्रक की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, महिला ने कहा- पति ने कर ली दूसरी शादी