शाहजहांपुर: जिले की एसओजी, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लैप टॉप, 10 मोबाइल फोन, प्रिंटर और कई सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस पूरे साइबर ठगी के नेटवर्क पता कर रही है.
यह था मामला
दरअसल, सदर बाजार थाने के फैक्टरी स्टेट निवासी जावेद खां ने तहरीर दी थी कि 13 फरवरी को एक जॉब वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसके खाते की डिटेल लेकर उसके क्रेडिट कार्ड से 77 हजार रुपये ठग लिए गए हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने थाना सदर बाजार पुलिस से की और ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने एसओजी, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर उसे दिल्ली रवाना किया. एसओजी, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के 3 छात्रों ने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ऑनलाइन ठगी का धंधा शुरू कर रखा था. पुलिस ने मौके से दिल्ली और मेरठ के रहने वाले शाह फैज, यश और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, 11 सिम कार्ड, 7 एटीएम और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-शातिर जालसाज आशीष श्रीवास्तव की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
ऐसे करते थे ठगी
सीओ सिटी प्रवीण कुमार यादव के मुताबिक थाना सदर बाजार में जावेद नामक युवक ने एक शिकायत पत्र दिया था. जिसमें उसने बताया था कि एक जॉब वेबसाइट पर आवेदन करने के दौरान उसके साथ तो 77000 रुपए की ठगी हुई है. जिसके बाद साइबर सेल एसओजी और सदर बाजार पुलिस लगातार सक्रिय किया गया. पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी दिलाने के लिए एक लिंक भेजा करते थे. पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पुलिस पता लगा रही है.