शाहजहांपुरः पुलिस (Police) ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने झारखंड (Jharkhand) से पंजाब (Punjab) ले जाई जा रही 6 करोड़ की अफीम बरामद की है. पुलिस ने तीन शातिर अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से आए अफीम तस्कर इलाके से गुजरने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने खुद मोर्चा संभालते हुए तस्करों की घेराबंदी की. पुलिस ने मौके से तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 6 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है.
पकड़े गए महेंद्र और रंजीत झारखंड के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक अन्य तस्कर राजपाल बदायूं जिले का रहने वाला है. पूछताछ में यह भी पता चला कि अफीम तस्कर झारखंड से अफीम लेकर इसकी सप्लाई पंजाब में करने जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि अफीम तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की गई है जिसमें कई और बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है.