शाहजहांपुर: लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार को कोर्ट में पेशी होनी है. पेशी के दौरान स्वामी चिन्मयानंद जेल से एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद की बुधवार यानी आज कोर्ट में पेशी है. इस दौरान स्वामी चिन्मयानंद जेल की गाड़ी द्वारा शाहजहांपुर कोर्ट में लाए जाएंगे. यहां एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में स्वामी चिन्मयानंद को पेश किया जाएगा.
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में 2 अलग-अलग केस दर्ज हैं. एक मामले में स्वामी चिन्मयानंद लॉ छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं तो वहीं दूसरे मामले में स्वामी चिन्मयानंद ने लॉ छात्रा और उसके साथियों के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी का मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें:- मिर्जापुरः RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किए मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन
इन दोनों मामलों में स्वामी चिन्मयानंद और लॉ छात्रा तथा उसके सहयोगियों की एसआईटी ने गिरफ्तारी करके जेल भेज दिया था, जिसमें लॉ छात्रा और उसके सभी साथियों की उच्च न्यायालय से जमानत हो चुकी है. अब सिर्फ स्वामी चिन्मयानंद ही जेल में बंद हैं. दोनों मामलों में कोर्ट में पेशी एक साथ होनी थी. इस बार स्वामी चिन्मयानंद की यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पेशी है. वहीं रंगदारी प्रकरण में 5 फरवरी को आरोपियों की पेशी की जाएगी.