शाहजहांपुरः स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ छात्रा के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद एसआईटी जिले में जांच के लिए आई. यहां आकर चिन्मयानंद और छात्रा से जुड़े अभिलेखों की तलाश की. एसआईटी टीम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर टीम जांच कर रही है.
क्या है मामला-
- 22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी का मैसेज आता है.
- 24 अगस्त को लॉ कॉलेज की एक छात्रा का वीडियो वायरल होता है.
- वायरल वीडियो में छात्रा चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाते दिखी.
- मामला सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में आने पर एसआईटी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए गए.
- अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों की जांच की जा रही है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसे सर्वोच्च न्यायलय को सौंप दिया जाएगा.
वहीं इस मामले में आईजी नवीन अरोड़ा का कहना है कि एसआईटी की टीम में उत्तर प्रदेश के नंबर वन अफसरों को जोड़ा गया है, जिसमें 16 लोग शामिल हैं. इसमें लीगल एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम सर्विलांस टीम के भी लोग शामिल हैं. आईजी का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी रिपोर्ट आएगी उसको हम उच्च न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में प्रेषित करेंगे.