शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के मद्देनजर बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसमें कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराये जाने की तैयारी की गई है.
दरअसल कोरोना वायरस के चलते पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन है, जिसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर पढ़ाई पर पड़ रहा है. डीएम ने एक मीटिंग कर कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई को ऑनलाइन करने की रूपरेखा तैयार की है.
कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन व्यवस्था
जिलाधिकारी का कहना है कि कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन व्यवस्था के बाद अन्य कक्षाओं के बच्चों की भी पढ़ाई ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला के नाम से यूट्यूब पर पोर्टल चैनल तैयार किया है, जिसके माधयम से पढ़ाई कराई जाएगी.
लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी चलेगी पढ़ाई
जिलाधिकारी ने बताया है कि ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी चलेगी. ऑनलाइन पढ़ाई में टीचर्स के साथ ही हमारे द्वारा मोटिवेट और अधिकारी जैसे पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (एफ.आर.) गिरिजेश सिंह चौधरी पढ़ाएंगे.
ये अधिकारी भी बच्चों के शिक्षक बनेंगे
इनके साथ ही एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम, नगर मजिस्ट्रेट विनीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव आदि अधिकारी ने अपनी सुविधानुसार विषय चुन लिया है, जो शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला यूट्यूब पोर्टल चैनल पर पढ़ाएंगे. उक्त के अतिरिक्त अगर कोई अधिकारी और सामाजिक व्यक्ति स्वेच्छा से शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला यूट्यूब पोर्टल चैनल पर पढ़ाना चाहता है तो उन्हें भी शामिल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गैस से भरे टैंकर को डीसीएम ने मारी टक्कर, गैस के रिसाव से मचा हड़कंप