शाहजहांपुर: जिले के थाना तिलहर के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा मेडिकल कॉलेज की छत से कूद गई. कूदने से पहले उसने अपना वीडियो बनाया था. छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है. छात्रा ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर उत्पीडन का आरोप लगाया है. उसने बिना सुरक्षा के कोविड ड्यूटी पर जबरन भेजने का आरोप भी लगाया है.
घटना थाना तिलहर क्षेत्र के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज की है. जहां कल्पना नाम की छात्रा मेडिकल कॉलेज की छत से कूद गई. आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. छत से कूदने से पहले मेडिकल छात्रा ने अपना वीडियो बनाकर मेडिकल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस घटना के बाद छात्रा के दूसरे साथियों ने भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया. छात्राओं और मेडिकल स्टॉफ का आरोप है कि उन्हें यहां धमकाया जाता है और जान से मारने की धमकी दी जाती है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोग इस दौरान छात्र-छात्राओं और स्टॉफ को समझाते हुए नजर आए. फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है.