शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप गहराता ही जा रहा है. पीड़िता का कहना है कि उसे एसआईटी की जांच पर पूरा भरोसा है. पीड़िता ने बताया कि एसआईटी टीम जब उसे लेकर चिन्मयानंद के आश्रम पहुंची तो वहां आरोपियों ने पूरे कमरे का नक्शा बदल दिया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी.
एसआईटी को सौंपी पैन ड्राइव की कॉपी
- दरअसल, पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बीते शुक्रवार को एसआईटी की टीम के साथ आश्रम गई थी.
- एसआईटी की टीम ने उस कमरे का निरिक्षण किया, जहां पर स्वामी चिन्मयान्नद के मालिश की जाती थी.
- पीड़िता का कहना है कि कमरे का नक्शा ही बदल दिया गया.
- कमरे से शराब की बोतलें, अलमारी सब इसी बीच गायब कर दिया गया.
- पीड़िता का कहना है कि जब वह राजस्थान में थी तब उसके पास से पैन ड्राइव छीन ली गई थी.
- इस पैन ड्राइव में सारे सुबूत थे, लेकिन उसकी एक कॉपी सबसे छुपा कर अपने घर रखी थी.
- शुक्रवार को वह एसआईटी की टीम के साथ जांच से वापस लौटने के बाद वह पैन ड्राइव सौंप दी थी.
ये भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आया नया मोड़, 2 अलग-अलग वीडियो वायरल
स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी के सवाल पर पीड़िता ने कहा कि स्वामी ने अपराध किया है. इसीलिए उनसे रंगदारी भी मांगी गई है. पीड़िता का कहना है कि जल्द ही इस मामले में उसे न्याय मिलेगा.