ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री का बयान, बोले- यूपी में आर्थिक गतिविधियों में लायी जा रही है तेजी - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

शाहजहांपुर में ऋण वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लाभार्थियों को ऋण वितरण का सर्टिफिकेट प्रदान किया. कहा कि वह अपने पैसे को रोजगार के लिए ही खर्च करें.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:55 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान वह ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर लोगों के पास रोजगार होगा तो उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वह अपने पैसे को रोजगार बढ़ाने के लिए ही खर्च करें ताकि उनके साथ ही यूपी का भी विकास हो.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

दरअसल, शाहजहांपुर में शनिवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री स्वनिधि मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने हाथों से लाभार्थियों को ऋण वितरण का सर्टिफिकेट दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 805 लाभार्थियों को 15 करोड़ का लोन दिया गया है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से एक जिला एक उत्पाद, कृषि लोन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के सहित तमाम योजनाएं शामिल है. इसी के तहत जिले में हर महीने 250 करोड़ का लोन लाभार्थियों को दिया जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी तो उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें- नाबालिक को लेकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने दो साल बाद किया गिरफ्तार

वहीं, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के प्रयास में है. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की रिकवरी पिछले साल के बराबर हुई है. अगर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास रोजगार होगा तो सरकार को टैक्स जीएसटी के रूप में भारी राजस्व प्राप्त होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान वह ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर लोगों के पास रोजगार होगा तो उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वह अपने पैसे को रोजगार बढ़ाने के लिए ही खर्च करें ताकि उनके साथ ही यूपी का भी विकास हो.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

दरअसल, शाहजहांपुर में शनिवार को गांधी भवन प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री स्वनिधि मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने हाथों से लाभार्थियों को ऋण वितरण का सर्टिफिकेट दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान 805 लाभार्थियों को 15 करोड़ का लोन दिया गया है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाओं को चलाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से एक जिला एक उत्पाद, कृषि लोन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के सहित तमाम योजनाएं शामिल है. इसी के तहत जिले में हर महीने 250 करोड़ का लोन लाभार्थियों को दिया जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी तो उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें- नाबालिक को लेकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने दो साल बाद किया गिरफ्तार

वहीं, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के प्रयास में है. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की रिकवरी पिछले साल के बराबर हुई है. अगर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास रोजगार होगा तो सरकार को टैक्स जीएसटी के रूप में भारी राजस्व प्राप्त होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.