शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी की संदेश यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए पार्टी के प्रदेश महासचिव श्यामलाल पाल ने सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भाजपा को दिए गए चंदे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने ओवैसी पर भाजपा के साथ मिलकर मुसलमानों को बरगलाने का आरोप लगाया. दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्यामलाल पाल शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे, जहां वे समाजवादी पार्टी की संदेश यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने को सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खां के साथ पार्टी कार्यालय बिजलीपुरा गए. वहीं, पार्टी कार्यालय में मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भाजपा को दिए गए चंदे पर भी तंज कसा.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंदा तो भगवान श्री राम मंदिर के लिए भी लिया था. लेकिन उसमें घोटाला कर दिया. यहां न लड़ाई हिंदू की है और न मुस्लिम की, यहां तो सिर्फ सत्ता की लड़ाई लड़ी जा रही है और सत्ता हासिल करने के बाद देश की जनता को महंगाई की ओर धकेल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा भाला भोंकने वाली सरकार है.
वहीं, उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा को देख कर मोदी और योगी घबरा गए हैं. भाजपा ने देश की सभी संस्थाएं बेच दी है. भाजपा के वीर सावरकर अंग्रेजों के गुलाम थे और आज तक गुलामी की जंजीरों में जकड़े हैं. उन्होंने मोदी और योगी को शिकारी तक करार दे दिया.
इधर, कोर्ट की ओर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आगे नहीं बढ़ना चाहिए. भाजपा की सभी चुनावी रैलियां हो रही हैं और सपा की रैली न हो इसके लिए ये लोग ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां कोरोना कुछ नहीं है. वहीं, ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो भाजपा के साथ मिलकर सिर्फ मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकारों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू-मुस्लिम, जाति-धर्म व मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह करती है. उन्होंने कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत व जनाधार को देख भाजपा खौफजदा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप