शाहजहांपुरः प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां वो एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री ने मुरादाबाद में 1980 में ईद के दौरान हुए दंगे पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 1980 के मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट देर से पेश हुई है. ये रिपोर्ट पहले ही पेश हो जानी चाहिए थी. हालांकि, इसकी रिपोर्ट 1983 में ही आ गई थी. लेकिन, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस रिपोर्ट पेश नहीं किया था.
गौरतलब है कि यूपी के मुरादाबाद में 43 साल पहले हुए दंगों की जांच रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक होने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 मई को कहा था कि राज्य विधानसभा पटल पर रिपोर्ट पेश की जाएगी. सरकारी आंकड़ा है कि इस दंगे में कम से कम 83 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. तब राज्य में वीपी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी. ये दंगा ईद के दिन शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ेः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, निकाय चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष को मिलेगा शून्य
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जस्टिस सक्सेना आयोग ने 20 फरवरी 1983 में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. लेकिन, सरकार ने कभी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया. मगर अब उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार 43 साल बाद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने वाली है.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं पर नौकरानी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जेल में बंद हैं दोनों सगे भाई