शाहजहांपुर: जिले में अवैध रूप से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाया जाए चलाने जा रहा है. इस अभियान के तहत एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं. इसके लिए राजस्व टीम का गठन हो गया है. जल्द ही शाहजहांपुर में भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा.
भू माफियाओं पर प्रशासन सख्त
- सीएम योगी ने भू माफियाओं पर से सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त करवाने की पहल की है.
- इसके चलते शाहजहांपुर के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने एंटी भू माफिया मुहिम छेड़ रखी है.
- इसके तहत जिले की जनता से एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं.
- इन्हीं शिकायतों के आधार पर तालाबों और चरागाहों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है.
एंटी भू माफिया अभियान के तहत जिले में राजस्व टीम का गठन कर लिया गया है. शिकायतें लगातार एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज हो रही हैं. जल्द ही जिला प्रशासन एक विशेष अभियान चलाकर भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है.
-अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी