शाहजहांपुर: जिले में नगर निगम ने 'पॉलिथीन हटाओ संचारी रोग भगाओ' के नारे लगाते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत नगर निगम की टीम भारतीय स्टेट बैंक सहित सड़कों और दुकानों पर गई और प्रयोग में आ रही पॉलीथीन को इकट्ठा करवाकर नष्ट करवाया.
रोगों से बचाव के लिए नष्ट कराई पॉलीथीन
- पॉलीथीन पर प्रतिबंध होने के बावजूद जिले में इसका प्रयोग लगातार हो रहा है.
- मंगलवार को नगर निगम ने एक विशेष अभियान चलाकर प्रयोग की जा रहीं पॉलीथीनों को इकट्ठा कर नष्ट कराया.
- नगर निगम ने पॉलीथीन के प्रयोग को संचारी रोग से जोड़ा है.
- नगर निगम का कहना है कि पॉलीथीन नालियों में फंसती हैं, जिससे पानी रुक जाता है.
- नालियों में मच्छर का लार्वा पनपता है, जिससे संचारी रोग जनित बीमारियां हो रही हैं.