ETV Bharat / state

हापुड़ फैक्ट्री धमाकाः सपा कार्यकर्ताओं ने मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की - शाहजहांपुर की खबरें

हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में शाहजहांपुर के 11 लोगों की मौत हो गई थी. समाजवादी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर मृतकों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.

etv bharat
सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:35 PM IST

शाहजहांपुरः हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में शाहजहांपुर के 11 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर मृतकों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

बता दें, कि हापुड़ में 4 जून को पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में शाहजहांपुर के 11 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, लगभग 12 मजदूर झुलस गए थे. कल सभी मृतकों का अंतिम संस्कार शाहजहांपुर के कार्ड ब्लॉक के भंडेरी गांव में किया गया. मंगलावार यानी आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन और नारेबाजी की.

पढ़ेंः 8 चिताएं जलती देख हर कोई रो उठा, अंतिम विदाई देने उमड़ा सैलाब:हापुड़ हादसा

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने डीएम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मृतकों को 20-20 लाख रुपये और झुलसे हुए लोगों को 10-10 रुपये मुआवजा देने की मांग की है. सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि मरने वाले मजदूर पेशे के हैं, जो बेहद गरीब हैं. ऐसे में सरकार अगर उन्हें उचित मुआवजा देती है तो उनके आश्रित परिवारों का भरण पोषण हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुरः हापुड़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे में शाहजहांपुर के 11 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर मृतकों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

बता दें, कि हापुड़ में 4 जून को पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में शाहजहांपुर के 11 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, लगभग 12 मजदूर झुलस गए थे. कल सभी मृतकों का अंतिम संस्कार शाहजहांपुर के कार्ड ब्लॉक के भंडेरी गांव में किया गया. मंगलावार यानी आज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन और नारेबाजी की.

पढ़ेंः 8 चिताएं जलती देख हर कोई रो उठा, अंतिम विदाई देने उमड़ा सैलाब:हापुड़ हादसा

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने डीएम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मृतकों को 20-20 लाख रुपये और झुलसे हुए लोगों को 10-10 रुपये मुआवजा देने की मांग की है. सपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि मरने वाले मजदूर पेशे के हैं, जो बेहद गरीब हैं. ऐसे में सरकार अगर उन्हें उचित मुआवजा देती है तो उनके आश्रित परिवारों का भरण पोषण हो सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.