शाहजहांपुरः सपा मुखिया अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसी के चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रोड जाम करके जमकर हंगामा काटा. साथ ही महंगाई का भी विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में सोमवार को सपा कार्यकर्ता खिरनी बाग रामलीला मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने खिरनी बाग चौराहे को जाम कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि योगी सरकार सपा मुखिया अखिलेश यादव की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: सभा में लगा 'जय श्रीराम' का नारा तो पुलिस अधिकारी पर भड़के अखिलेश यादव
कार्यकर्ताओं की मांग है कि अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाई जाए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और मुस्तैद किया जाए. वहीं सरकार के गैस के दाम बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस सिलेंडरों को हाथों में लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया.