शाहजहांपुर: चिन्मयानंद केस मामले में सपा डेलिगेशन जेल में पीड़िता से मिलने गया, लेकिन जिला प्रशासन ने जेल में मिलने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर धरना प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. करीबन 2 घंटे धरना-प्रदर्शन करने के बाद सपा के कार्यकर्ता पीड़िता के घर पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से हालचाल जाना.
दरअसल स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा और फिरौती मांगने में मुख्य अभियुक्त पीड़िता से मिलने सपा डेलिगेशन शुक्रवार यहां पहुंचा. सपा डेलिगेशन के साथ जिले के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे.
जेल प्रशासन ने पीड़िता से मिलने की अनुमति नहीं दी तो सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और जेल के गेट के पास जमीन में बैठ गये. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन के बाद सपा के कार्यकर्ताओं का डेलिगेशन पीड़िता के घर पहुंचा. जहां उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से पीड़िता का हालचाल जाना और आगे की कार्रवाई की बात कही.