ETV Bharat / state

50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - शाहजहांपुर थाना तिलहर

शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 50 लाख की स्मैक बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 8:04 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान सरयू पुलिया पर रात करीब 9 बजे खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति खुश मोहम्मद निवासी ग्राम फरीदपुर थाना बिनावर जनपद बदायूं को रुकने को कहा. लेकिन, युवक नहीं रुका. वह तेज कदमों से चलने लगा. जिसके बाद पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया. चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 250 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ. जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने थाना तिलहर में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

चेकिंग के दौरान सरयू पुलिया के पास से एक युवक को रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से ढाई सौ ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. अभियुक्त से नेटवर्क के बारे में पता लगाया गया है. अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

-परमानंद पांडे, क्षेत्राधिकारी तिलहर

शाहजहांपुर: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 50 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान सरयू पुलिया पर रात करीब 9 बजे खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति खुश मोहम्मद निवासी ग्राम फरीदपुर थाना बिनावर जनपद बदायूं को रुकने को कहा. लेकिन, युवक नहीं रुका. वह तेज कदमों से चलने लगा. जिसके बाद पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया. चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 250 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ. जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने थाना तिलहर में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

चेकिंग के दौरान सरयू पुलिया के पास से एक युवक को रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से ढाई सौ ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. अभियुक्त से नेटवर्क के बारे में पता लगाया गया है. अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

-परमानंद पांडे, क्षेत्राधिकारी तिलहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.