शाहजहांपुर: एसओजी और पुलिस ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है. इसके साथ ही 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में अफीम से स्मैक बनाने का एक गैंग सक्रिय है. सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ कोलाघाट पुल के पास से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर सभी के पास से 700 ग्राम स्मैक और 700 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ 50 लख रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में पता चला की मादक पदार्थ तस्करी गैंग का सरगना अक्षय अफीम से स्मैक बनाने में एक्सपर्ट था. स्मैक को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक करके इसकी सप्लाई पंजाब और हरियाणा में की जा रही थी. यह लोग स्मैक की सप्लाई पंजाब के ढाबों और होटल पर करते थे. पकड़े गए लोग सस्ते दामों पर बरेली और बदायूं से अफीम खरीद कर उसे स्मैक तैयार कर रहे थे.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अक्षय अफीम से स्मैक बनाने का काम जानता है. सभी लोग फसल के समय किसानों से सस्ते दामों में अफीम खरीद लेते हैं और अक्षय उसकी स्मैक बनाता है. पंजाब में अफीम व स्मैक की अधिक मांग है, इसलि वहां जाकर होटल, ढाबों पर स्मैक व अफीम अच्छे दामों में बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि कुछ अफीम और कुछ स्मैक 100-100 ग्राम के पैकेट बनाकर अलग अलग-अपने पास छिपाकर रोडवेज बस में अलग-अलग बैठकर पंजाब चले जाते हैं. अगर एक पकड़ा जाये तो बाकी सब भाग जाते, इसलिये 100-100 ग्राम के पाउच बनाकर अपने पास छिपाये थे, फिर भी सब इकठ्ठे ही पकड़े गये.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर और एक सिपाही घायल