ETV Bharat / state

2.5 करोड़ की स्मैक और अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, इनके तस्करी का तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी (Drugs seized in Shahjahanpur) गई है. इसके साथ ही 8 तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं. पकड़े गए तस्कर पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल अपनाते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:41 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने दी जानकारी.

शाहजहांपुर: एसओजी और पुलिस ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है. इसके साथ ही 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में अफीम से स्मैक बनाने का एक गैंग सक्रिय है. सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ कोलाघाट पुल के पास से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर सभी के पास से 700 ग्राम स्मैक और 700 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ 50 लख रुपये आंकी गई है.

पूछताछ में पता चला की मादक पदार्थ तस्करी गैंग का सरगना अक्षय अफीम से स्मैक बनाने में एक्सपर्ट था. स्मैक को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक करके इसकी सप्लाई पंजाब और हरियाणा में की जा रही थी. यह लोग स्मैक की सप्लाई पंजाब के ढाबों और होटल पर करते थे. पकड़े गए लोग सस्ते दामों पर बरेली और बदायूं से अफीम खरीद कर उसे स्मैक तैयार कर रहे थे.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अक्षय अफीम से स्मैक बनाने का काम जानता है. सभी लोग फसल के समय किसानों से सस्ते दामों में अफीम खरीद लेते हैं और अक्षय उसकी स्मैक बनाता है. पंजाब में अफीम व स्मैक की अधिक मांग है, इसलि वहां जाकर होटल, ढाबों पर स्मैक व अफीम अच्छे दामों में बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि कुछ अफीम और कुछ स्मैक 100-100 ग्राम के पैकेट बनाकर अलग अलग-अपने पास छिपाकर रोडवेज बस में अलग-अलग बैठकर पंजाब चले जाते हैं. अगर एक पकड़ा जाये तो बाकी सब भाग जाते, इसलिये 100-100 ग्राम के पाउच बनाकर अपने पास छिपाये थे, फिर भी सब इकठ्ठे ही पकड़े गये.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर और एक सिपाही घायल

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने दी जानकारी.

शाहजहांपुर: एसओजी और पुलिस ने मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है. इसके साथ ही 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है. दरअसल, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में अफीम से स्मैक बनाने का एक गैंग सक्रिय है. सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ कोलाघाट पुल के पास से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर सभी के पास से 700 ग्राम स्मैक और 700 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ 50 लख रुपये आंकी गई है.

पूछताछ में पता चला की मादक पदार्थ तस्करी गैंग का सरगना अक्षय अफीम से स्मैक बनाने में एक्सपर्ट था. स्मैक को छोटी-छोटी पुड़ियों में पैक करके इसकी सप्लाई पंजाब और हरियाणा में की जा रही थी. यह लोग स्मैक की सप्लाई पंजाब के ढाबों और होटल पर करते थे. पकड़े गए लोग सस्ते दामों पर बरेली और बदायूं से अफीम खरीद कर उसे स्मैक तैयार कर रहे थे.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि अक्षय अफीम से स्मैक बनाने का काम जानता है. सभी लोग फसल के समय किसानों से सस्ते दामों में अफीम खरीद लेते हैं और अक्षय उसकी स्मैक बनाता है. पंजाब में अफीम व स्मैक की अधिक मांग है, इसलि वहां जाकर होटल, ढाबों पर स्मैक व अफीम अच्छे दामों में बेचते थे. आरोपियों ने बताया कि कुछ अफीम और कुछ स्मैक 100-100 ग्राम के पैकेट बनाकर अलग अलग-अपने पास छिपाकर रोडवेज बस में अलग-अलग बैठकर पंजाब चले जाते हैं. अगर एक पकड़ा जाये तो बाकी सब भाग जाते, इसलिये 100-100 ग्राम के पाउच बनाकर अपने पास छिपाये थे, फिर भी सब इकठ्ठे ही पकड़े गये.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन गो तस्कर और एक सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.