शाहजहांपुरः एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद मामले में लॉ छात्रा के कालेज प्रशासन और जिले की पुलिस के गतिविधियों को गलत पाया है. जिसको लेकर एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही कालेज प्रशासन और पुलिस पर कार्रवाई हेतु शासन को रिपोर्ट भेज दी है.
स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण मामले में लॉ छात्रा और उसके साथियों द्वारा पांच करोड़ की रंगदारी के मामले में एसआईटी ने अपनी चार्जशीट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में दाखिल कर दी है. साथ ही एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद के एसएस डिग्री कॉलेज के कॉलेज प्रशासन और जिले की पुलिस पर कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र लिखा है.
पढे़ंः-कमलेश तिवारी हत्याकांड : शाहजहांपुर में दिखे संदिग्ध हत्यारे, एसटीएफ ने की छापेमारी
दरअसल एसएस कॉलेज जहां लॉ छात्रा पढ़ती थी, वहां के कॉलेज प्रशासन ने छात्रा और उसके परिवार पर कई मेहरबानी की थी. जैसे- लॉ छात्रा के घर से कॉलेज की दूरी दो किलोमीटर भी नहीं थी बावजूद इसके उसे हॉस्टल एलॉट किया गया था. छात्रा की मां को एसएस कॉलेज में नौकरी दी गई. बाद में छात्रा को भी कंप्यूटर लैब में जॉब प्रदान की गई. इसी आधार पर एसआईटी ने कॉलेज प्रशासन को आरोपों के घेरे में लिया है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर एसआईटी ने शासन को कार्रवाई के लिए लिखा है.
दो रिपोर्ट हम शासन को प्रेषित कर रहे हैं, पहला जो पुलिस से संबंधित है और दूसरा जो छात्रा के कॉलेज प्रशासन से संबंधित है. जितने भी लोग इस मामले में पाए गए हैं, हमने छानबीन कर निष्पक्षता से यह विवेचना संपादित की है.
-नवीन अरोड़ा, एसआईटी चीफ