शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश की. साथ ही चिन्मयानंद पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में भी आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ चार्जशीट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल की गई. इस चार्जशीट में बीजेपी नेता डीपीएस राठौर और उनके साथी अजीत सिंह का नाम भी शामिल है.
दरअसल बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में स्वामी चिन्मयानंद और रंगदारी के आरोप में छात्रा और उसके 3 साथी को पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा प्लेन हादसा
चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने बुधवार को चार्टशीट पेश की. चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा और उनके तीन दोस्तों पर भी चार्जशीट दाखिल की गई. इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता डीपीएस राठौर और उनके साथी अजीत सिंह का भी नाम चार्जशीट में में शामिल है.