ETV Bharat / state

बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने धुना - थाना परौर क्षेत्र

शाहजहांपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर उसके गांव पहुंचा. ग्रामीणों को युवक पर शक हुआ. उन्होंने युवक को धुन दिया.

etv bharat
बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 8:03 PM IST

शाहजहांपुर: अक्सर आपने फिल्मों में हीरो को भेष बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए देखा होगा. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक फिल्मी स्टाइल में बुर्का पहन कर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया. ग्रामीणों को युवक को देखते ही शक हो गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक

दरअसल, मामला थाना परौर क्षेत्र के कौही गांव का है. यहां फिल्मी अंदाज में एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव बुर्का पहनकर पहुंचा. युवक संदिग्ध हालात में गांव के अंदर बुर्का पहन कर घूम रहा था. तभी कुछ गांव वाले उसे महिला समझ रहे थे और कुछ पुरूष समझ रहे थे. ऐसे में गांव वालों को बुर्का पहने व्यक्ति पर बदमाश और चोर होने का शक हुआ. ग्रामिणों ने युवक को उसका नकाब हटाने को कहा. लेकिन, युवक अपने चेहरे से नकाब नहीं हटा रहा था. तभी ग्रामीणों ने बुर्का पहने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामिणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक को पुलिस हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़े-पेड़ से बांधकर दो नेपाली लड़कियों से गैंगरेप करने के मामले में तीन को उम्रकैद, एक को सात साल की कैद

युवक की पहचान दीपक गुप्ता के रूप में हुई है. जो कि, जलालाबाद क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस बुर्का पहने प्रेमी युवक को अपने साथ थाने ले गई है. इस मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि, फिल्मी स्टाइल में युवक भेष बदलकर अपने प्रेमीका से मिलने जा रहा था. प्रेमिका तक पहुंचने से पहले ही युवक को बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने दबोच लिया. फिर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़े-पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटा गिरफ्तार

शाहजहांपुर: अक्सर आपने फिल्मों में हीरो को भेष बदलकर हीरोइन से मिलने जाते हुए देखा होगा. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक फिल्मी स्टाइल में बुर्का पहन कर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया. ग्रामीणों को युवक को देखते ही शक हो गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक

दरअसल, मामला थाना परौर क्षेत्र के कौही गांव का है. यहां फिल्मी अंदाज में एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव बुर्का पहनकर पहुंचा. युवक संदिग्ध हालात में गांव के अंदर बुर्का पहन कर घूम रहा था. तभी कुछ गांव वाले उसे महिला समझ रहे थे और कुछ पुरूष समझ रहे थे. ऐसे में गांव वालों को बुर्का पहने व्यक्ति पर बदमाश और चोर होने का शक हुआ. ग्रामिणों ने युवक को उसका नकाब हटाने को कहा. लेकिन, युवक अपने चेहरे से नकाब नहीं हटा रहा था. तभी ग्रामीणों ने बुर्का पहने युवक की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामिणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक को पुलिस हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़े-पेड़ से बांधकर दो नेपाली लड़कियों से गैंगरेप करने के मामले में तीन को उम्रकैद, एक को सात साल की कैद

युवक की पहचान दीपक गुप्ता के रूप में हुई है. जो कि, जलालाबाद क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस बुर्का पहने प्रेमी युवक को अपने साथ थाने ले गई है. इस मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि, फिल्मी स्टाइल में युवक भेष बदलकर अपने प्रेमीका से मिलने जा रहा था. प्रेमिका तक पहुंचने से पहले ही युवक को बदमाश होने के शक में ग्रामीणों ने दबोच लिया. फिर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़े-पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.