ETV Bharat / state

Shahjahanpur Road Accident : रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, 24 यात्री घायल - शाहजहांपुर में सड़क हादसा

शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 24 यात्री घायल हो गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां से गंभीर 5 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

शाहजहांपुर
शाहजहांपुर
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:35 AM IST

शाहजहांपुर: घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में करीब 24 यात्री घायल हुए हैं. इनमें 5 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी घायल हुआ है. फिलहाल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

शनिवार सुबह लगभग 9 बजे शाहजहांपुर से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर की पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टकरा गई. बस में सवार 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में कई 108 एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें बस चालक, परिचालक और दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हादसा थाना खुटार क्षेत्र के गुटैया पुल के पास हुआ. दिल्ली से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस सवारी लेने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी. कोहरा घना होने के कारण अचानक ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई. बस में ज्यादातर लखीमपुर और नेपाल के यात्री थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घटना में लगभग 24 यात्री घायल हुए हैं. फ़िलहाल, घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. साथ ही पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गया.

शाहजहांपुर: घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में करीब 24 यात्री घायल हुए हैं. इनमें 5 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी घायल हुआ है. फिलहाल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

शनिवार सुबह लगभग 9 बजे शाहजहांपुर से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर की पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टकरा गई. बस में सवार 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में कई 108 एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें बस चालक, परिचालक और दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हादसा थाना खुटार क्षेत्र के गुटैया पुल के पास हुआ. दिल्ली से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस सवारी लेने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी. कोहरा घना होने के कारण अचानक ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई. बस में ज्यादातर लखीमपुर और नेपाल के यात्री थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घटना में लगभग 24 यात्री घायल हुए हैं. फ़िलहाल, घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. साथ ही पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.