ETV Bharat / state

दुबई में नौकरी पाने के लिए युवती ने किया धर्म परिवर्तन - shahjahanpur news

यूपी के शाहजहांपुर की एक युवती ने दुबई एयरपोर्ट में अच्छी सैलरी पाने के लिए स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कर लिया है. युवती ने दिल्ली में धर्म परिवर्तन किया है. स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है.

दुबई में नौकरी पाने के लिए युवती ने किया धर्म परिवर्तन
दुबई में नौकरी पाने के लिए युवती ने किया धर्म परिवर्तन
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 4:35 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में युवती द्वारा नौकरी के लिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. दिल्ली में एयरपोर्ट पर नौकरी करने वाली शाहजहांपुर की युवती ने महज दुबई एयरपोर्ट में मोटी सैलरी पर नौकरी हासिल करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हिंदू से मुस्लिम बन गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कराया है, अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.

दुबई में नौकरी पाने के लिए युवती ने किया धर्म परिवर्तन.

शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के फरीदापुर गांव की रहने वाली रेनू गंगवार दिल्ली एयरपोर्ट पर एविएशन डिपार्टमेंट में नौकरी करती है. युवती की 19 मई को मुरादाबाद के युवक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी हुई है. इसके बाद 27 मई को युवती ने दिल्ली में धर्म परिवर्तन कर लिया. युवती ने बताया कि वह ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिकट रूम में नौकरी करती है. इस दौरान दुबई एयरपोर्ट में उसने नौकरी के लिए आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें-UP ATS ने उमर और जहांगीर के बारे में मांगी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर जारी

युवती ने कहा कि दुबई एयरपोर्ट में इंडिया से ज्यादा सैलरी पर उसे नौकरी मिल रही है, इसलिए उसने धर्मांतरण कर लिया है. युवती ने बताया कि मुस्लिम कंट्रीज में सजातीय को अच्छा एडवांटेज मिलता है और गैर मुस्लिम की अपेक्षा की जाती है. इसी के चलते उसने धर्मांतरण की प्रक्रिया नेट पर सर्च की और स्वेच्छा से धर्मांतरण कर लिया. जिसके बाद अब जारी सर्टिफिकेट के अनुसार उसका नाम आयशा अल्बी हो गया है. हालांकि जब रेनू ने मुस्लिम धर्म अपनाया तो उसके परिवार वालों ने कड़ा विरोध किया. फिलहाल स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला दिल्ली का है. अगर कोई शिकायत आती है तो उस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है. इस मामले में जांच की जा रही है, अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुरः जिले में युवती द्वारा नौकरी के लिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. दिल्ली में एयरपोर्ट पर नौकरी करने वाली शाहजहांपुर की युवती ने महज दुबई एयरपोर्ट में मोटी सैलरी पर नौकरी हासिल करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हिंदू से मुस्लिम बन गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कराया है, अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.

दुबई में नौकरी पाने के लिए युवती ने किया धर्म परिवर्तन.

शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के फरीदापुर गांव की रहने वाली रेनू गंगवार दिल्ली एयरपोर्ट पर एविएशन डिपार्टमेंट में नौकरी करती है. युवती की 19 मई को मुरादाबाद के युवक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी हुई है. इसके बाद 27 मई को युवती ने दिल्ली में धर्म परिवर्तन कर लिया. युवती ने बताया कि वह ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिकट रूम में नौकरी करती है. इस दौरान दुबई एयरपोर्ट में उसने नौकरी के लिए आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें-UP ATS ने उमर और जहांगीर के बारे में मांगी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर जारी

युवती ने कहा कि दुबई एयरपोर्ट में इंडिया से ज्यादा सैलरी पर उसे नौकरी मिल रही है, इसलिए उसने धर्मांतरण कर लिया है. युवती ने बताया कि मुस्लिम कंट्रीज में सजातीय को अच्छा एडवांटेज मिलता है और गैर मुस्लिम की अपेक्षा की जाती है. इसी के चलते उसने धर्मांतरण की प्रक्रिया नेट पर सर्च की और स्वेच्छा से धर्मांतरण कर लिया. जिसके बाद अब जारी सर्टिफिकेट के अनुसार उसका नाम आयशा अल्बी हो गया है. हालांकि जब रेनू ने मुस्लिम धर्म अपनाया तो उसके परिवार वालों ने कड़ा विरोध किया. फिलहाल स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला दिल्ली का है. अगर कोई शिकायत आती है तो उस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है. इस मामले में जांच की जा रही है, अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.