शाहजहांपुरः जिले में युवती द्वारा नौकरी के लिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. दिल्ली में एयरपोर्ट पर नौकरी करने वाली शाहजहांपुर की युवती ने महज दुबई एयरपोर्ट में मोटी सैलरी पर नौकरी हासिल करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हिंदू से मुस्लिम बन गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन कराया है, अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.
शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के फरीदापुर गांव की रहने वाली रेनू गंगवार दिल्ली एयरपोर्ट पर एविएशन डिपार्टमेंट में नौकरी करती है. युवती की 19 मई को मुरादाबाद के युवक से हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी हुई है. इसके बाद 27 मई को युवती ने दिल्ली में धर्म परिवर्तन कर लिया. युवती ने बताया कि वह ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिकट रूम में नौकरी करती है. इस दौरान दुबई एयरपोर्ट में उसने नौकरी के लिए आवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें-UP ATS ने उमर और जहांगीर के बारे में मांगी जानकारी, हेल्पलाइन नंबर जारी
युवती ने कहा कि दुबई एयरपोर्ट में इंडिया से ज्यादा सैलरी पर उसे नौकरी मिल रही है, इसलिए उसने धर्मांतरण कर लिया है. युवती ने बताया कि मुस्लिम कंट्रीज में सजातीय को अच्छा एडवांटेज मिलता है और गैर मुस्लिम की अपेक्षा की जाती है. इसी के चलते उसने धर्मांतरण की प्रक्रिया नेट पर सर्च की और स्वेच्छा से धर्मांतरण कर लिया. जिसके बाद अब जारी सर्टिफिकेट के अनुसार उसका नाम आयशा अल्बी हो गया है. हालांकि जब रेनू ने मुस्लिम धर्म अपनाया तो उसके परिवार वालों ने कड़ा विरोध किया. फिलहाल स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह मामला दिल्ली का है. अगर कोई शिकायत आती है तो उस मामले में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि युवती ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है. इस मामले में जांच की जा रही है, अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.