ETV Bharat / state

डाक विभाग ने जारी किया काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बुधवार को डाक विभाग ने काकोरी कांड के नायक ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला डाक लिफाफा जारी किया. डाक विभाग ने ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र से इस लिफाफे की लांचिंग कराई.

shahjahanpur-postal-department-released-envelop-of-kakori-incident-hero-roshan-singh
shahjahanpur-postal-department-released-envelop-of-kakori-incident-hero-roshan-singh
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 4:19 PM IST

शाहजहांपुर: काकोरी कांड के शहीद ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला लिफाफा उनके प्रपौत्र ने जारी किया. ये लिफाफा ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा और उनकी शहादत की याद दिलाएगा. शाहजहांपुर का डाक विभाग इस समय अमृत महोत्सव सप्ताह मना रहा है. डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस लिफाफे से शहीद ठाकुर रोशन सिंह काे बारे में लोगों को पता चलेगा. ये लिफाफे देश के अलग-अलग हिस्से में भेजे जाएंगे.

जानकारी देते डाक अधीक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल

यह अमृत महोत्सव सप्ताह 17 अक्टूबर तक चलेगा. अधिकारियों के अनुसार बुधवार शाहजहांपुर के लिए गौरव वाला दिन रहा. बुधवार को यहां डाक विभाग ने शहीद नगरी शाहजहांपुर के काकोरी कांड के महानायक ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला लिफाफा जारी किया. इस लिफाफे पर ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा लिखी गयी है और उनकी फोटो भी लगी है. इस लिफाफे को शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र जितेंद्र सिंह ने जारी किया. अब यह लिफाफा पूरे भारत में उनकी वीरगाथा की जानकारी देगा और शहादत की याद दिलाएगा.

काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा
काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा

ये भी पढ़ें- गरीबों को देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, प्रदेश को बचाएंगे बुल और बुलडोजर से : अखिलेश यादव

इस मौके पर शाहजहांपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव भी मौजूद रहीं. शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज का दिन उनके परिवार के लिए बेहद खास है, क्योंकि डाक विभाग ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह का विशेष लिफाफा जारी किया है.

लिफाफे पर दी गयी काकोरी कांड के नायक के बारे में जानकारी
लिफाफे पर दी गयी काकोरी कांड के नायक के बारे में जानकारी
ये भी पढ़ें- द्वापर से त्रेता युग की ओर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा, सुनिए गठबंधन पर क्या बोले शिवपाल


डाक अधीक्षक शाहजहांपुर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि शाहजहांपुर के लिए आज का दिन विशेष है. डाक विभाग ने आजादी के महानायक ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला डाक लिफाफा जारी किया है. इस लिफाफे को भारत के अन्य राज्यों और जिलों में भेजा जाएगा. इससे लोगों में आजादी के महानायक ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा की जानकारी मिलेगी.

शाहजहांपुर: काकोरी कांड के शहीद ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला लिफाफा उनके प्रपौत्र ने जारी किया. ये लिफाफा ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा और उनकी शहादत की याद दिलाएगा. शाहजहांपुर का डाक विभाग इस समय अमृत महोत्सव सप्ताह मना रहा है. डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस लिफाफे से शहीद ठाकुर रोशन सिंह काे बारे में लोगों को पता चलेगा. ये लिफाफे देश के अलग-अलग हिस्से में भेजे जाएंगे.

जानकारी देते डाक अधीक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल

यह अमृत महोत्सव सप्ताह 17 अक्टूबर तक चलेगा. अधिकारियों के अनुसार बुधवार शाहजहांपुर के लिए गौरव वाला दिन रहा. बुधवार को यहां डाक विभाग ने शहीद नगरी शाहजहांपुर के काकोरी कांड के महानायक ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला लिफाफा जारी किया. इस लिफाफे पर ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा लिखी गयी है और उनकी फोटो भी लगी है. इस लिफाफे को शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र जितेंद्र सिंह ने जारी किया. अब यह लिफाफा पूरे भारत में उनकी वीरगाथा की जानकारी देगा और शहादत की याद दिलाएगा.

काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा
काकोरी कांड के नायक रोशन सिंह की तस्वीर वाला लिफाफा

ये भी पढ़ें- गरीबों को देंगे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, प्रदेश को बचाएंगे बुल और बुलडोजर से : अखिलेश यादव

इस मौके पर शाहजहांपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव भी मौजूद रहीं. शहीद ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र जितेंद्र सिंह ने बताया कि आज का दिन उनके परिवार के लिए बेहद खास है, क्योंकि डाक विभाग ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह का विशेष लिफाफा जारी किया है.

लिफाफे पर दी गयी काकोरी कांड के नायक के बारे में जानकारी
लिफाफे पर दी गयी काकोरी कांड के नायक के बारे में जानकारी
ये भी पढ़ें- द्वापर से त्रेता युग की ओर सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा, सुनिए गठबंधन पर क्या बोले शिवपाल


डाक अधीक्षक शाहजहांपुर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि शाहजहांपुर के लिए आज का दिन विशेष है. डाक विभाग ने आजादी के महानायक ठाकुर रोशन सिंह की फोटो वाला डाक लिफाफा जारी किया है. इस लिफाफे को भारत के अन्य राज्यों और जिलों में भेजा जाएगा. इससे लोगों में आजादी के महानायक ठाकुर रोशन सिंह की वीरगाथा की जानकारी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.