शाहजहांपुर: सरकार के आदेश पर प्रदेश भर में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन है. वहीं जिले में लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग बेवजह घर से बाहर घूमते हुए नजर आए, इतना ही नहीं कई लोग बिना मास्क लगाए हुए भी घूमते नजर आए.
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. रविवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अलग-अलग तिराहों और चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. बेवजह घूमने वाले और चेहरा न ढकने वालों लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें.
वहीं पुलिस के चालान काटने की कार्रवाई को लेकर सपा नेता गजराज सिंह यादव का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में जानकारी न होने के अभाव में लोग घर से निकल आते हैं. पुलिस आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का चालान कर रही है, जो ठीक नहीं है. सीओ मंगल सिंह रावत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. कुछ तो फेस मास्क भी नहीं लगाए रहते हैं. इस आधार पर उनका चालान किया जा रहा है, जिससे उन्हें मास्क की अनिवार्यता समझ में आ सके.