ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: स्वच्छता मिशन में शामिल हुए थाने, फरियादियों को मिलेगी पार्क जैसी फीलिंग - थानों की बदली गईं रुप रेखा

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के सभी थाने स्वच्छता मिशन में शामिल हो गए हैं. इसके तहत थानों को सजाया-संवारा जा रहा है. ताकि आने-जाने वाले फरियादी थानों में पार्क जैसा महसूस कर सकें.

थानों की बदली गई रूप रेखा.
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: 'स्वच्छ भारत मिशन' में जिले के थाने भी शामिल हो गए हैं. सभी थानों को सजाया संवारा जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले फरियादी थानों में पार्क जैसा महसूस कर सकें. वहीं साफ-सुथरे और सुंदर थानों को एसपी की तरफ से 25 हजार के इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इसी के तहत काट थाने में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की गई है.

थानों की बदली गई रूप रेखा.
एसपी की पहल से हुई शुरुआत-
  • जिले के सभी 23 थाने 'स्वच्छ भारत मिशन' के साथ जुड़ गए हैं.
  • थानों को खूबसूरत बनाने के लिए थानेदार और स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
  • थानों में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की जा रही है.
  • जिससे फरियादी थाने में पार्क जैसी फीलिंग महसूस कर सकें.
  • साफ-सुथरे और सुंदर थानों को इनाम भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, कई दुकानों में आगजनी

स्वच्छता को लेकर थानों को सुंदर बनाया जा रहा है, जो थाने साफ-सुथरे और सुंदर होंगे उन्हें 25 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा.
-एस. चन्नप्पा, एसपी

शाहजहांपुर: 'स्वच्छ भारत मिशन' में जिले के थाने भी शामिल हो गए हैं. सभी थानों को सजाया संवारा जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले फरियादी थानों में पार्क जैसा महसूस कर सकें. वहीं साफ-सुथरे और सुंदर थानों को एसपी की तरफ से 25 हजार के इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इसी के तहत काट थाने में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की गई है.

थानों की बदली गई रूप रेखा.
एसपी की पहल से हुई शुरुआत-
  • जिले के सभी 23 थाने 'स्वच्छ भारत मिशन' के साथ जुड़ गए हैं.
  • थानों को खूबसूरत बनाने के लिए थानेदार और स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
  • थानों में बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की जा रही है.
  • जिससे फरियादी थाने में पार्क जैसी फीलिंग महसूस कर सकें.
  • साफ-सुथरे और सुंदर थानों को इनाम भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, कई दुकानों में आगजनी

स्वच्छता को लेकर थानों को सुंदर बनाया जा रहा है, जो थाने साफ-सुथरे और सुंदर होंगे उन्हें 25 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा.
-एस. चन्नप्पा, एसपी

Intro:स्लग- थाने में पार्क की फीलिंग

स्लग- भारत स्वच्छता मिशन में यूपी के थाने भी मुहिम में शामिल हो गए हैं । इसी मुहिम के चलते शाहजहांपुर थानों को सजाया संवारा जा रहा है । ताकि लोगों को थाने में भी पार्क जैसी फीलिंग आ सकें । साफ-सुथरे और सुंदर थानों को एसपी की तरफ से 25000 के नाम की भी घोषणा की गई है Body:एसपी की पहल के बाद शाहजहांपुर के सभी 23 थाने इन दिनों प्रधानमंत्री के भारत स्वच्छता मिशन के साथ जुड़ गए हैं । थानों को खूबसूरत बनाने के लिए थानेदार और उनका स्टाफ दिन रात मेहनत कर रहा है। रंग रोगन और सुंदर पौधों से थाने में पार्क जैसा बनाया जा रहा है । ताकि फरियादियों को पार्क की फीलिंग महसूस कर सकें इसी के चलते शाहजहांपुर का काट थाना बेहतरीन रंग रोगन करके इसमें बागवानी की गई जिससे फरियादियों को थाने में पार्क जैसी फीलिंग मिल सके

बाईट-एस चन्नप्पा एसपीConclusion:एसपी एस चन्नप्पा थानों में जाकर उनका निरीक्षण कर रहे हैं । और सुंदर थानों को 25 हजार की नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। यही वजह है कि यहां सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए पुलिस पुरजोर कोशिश में लग गई है।

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.