शाहजहांपुर: साउथ सिटी कॉलोनी में 6 दिन पहले चीनी मिल के डीजीएम एचआर के आवास पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी का पूरा जेवर बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी कॉलोनी निवासी प्रांशु शर्मा कुशीनगर की चीनी मिल में डीजीएम एचआर हैं. 28 मार्च को चोरों ने उनके आवास को निशाना बनाकर 20 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए थे. चोरी के वक्त आवास पर ताला पड़ा हुआ था. उसके बाद थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए एक टीम गठित की थी. पुलिस ने मौजमपुर गांव निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए गए हैं.
पढ़ें: आगरा पुलिस की कार्रवाई ने लौटाई किसान के चेहरे पर खुशी
जितना सामान चोरी हुआ था, लगभग सब बरामद कर लिया गया है. एक अभियुक्त को इसमें गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.
-एस आनंद, एसपी