ETV Bharat / state

छापेमारी में 11 सटोरिये गिरफ्तार, 16 लाख की नकदी बरामद - शाहजहांपुर में क्राइम

यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में पुलिस को 16 लाख रुपये से अधिक की नकदी एवं अन्य सामान बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

छापेमारी में 11 सटोरिये गिरफ्तार
छापेमारी में 11 सटोरिये गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:02 PM IST

शाहजहांपुरः जनपद की पाठ कॉलोनी में एसओजी ने छापेमारी कर ग्यारह सटोरिए गिरफ्तार किए हैं. जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख रुपये से अधिक की नकदी, बाइक, लैपटॉप, सट्टा पर्ची और मोबाइल आदि बरामद किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. वहीं आईजी बरेली ने पुलिस टीम को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
दरअसल, शाहजहांपुर पुलिस को जिले में सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते एसपी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी में एक व्यापारी के मकान पर छापेमारी की. वहां से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख चार हजार 600 रुपए की नकदी, छह लैपटॉप, 18 मोबाइल, 14 केलकुलेटर, तीन रजिस्टर, 623 सट्टा हिसाब पर्ची, 154 ग्राम चरस, छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

पुलिस को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा
छापेमारी में पकड़े गए अभियुक्त राहत अली, सुभान, अमित शर्मा, राजीव कुमार, राजीव सक्सेना, भरत कुमार, आशीष गुप्ता, कमलेश, नरेंद्र कुमार, हैदर और राजीव हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने अवैध धंधे से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के आदेश भी दिए हैं. वहीं इस मामले में आईजी बरेली राजेश कुमार पांडे ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

सट्टा किंग को नहीं पकड़ पाती है पुलिस
जिले में लगातार सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक कई कार्रवाई भी हुई हैं. जिसमें दो दर्जन से अधिक सटोरिये पकड़े गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक सट्टा माफिया वेदव्यास उर्फ बेदी को नहीं पकड़ पाई है. वेदव्यास का नेटवर्क पूरे जिले में चल रहा है. इस सट्टा माफिया का नेटवर्क इतना मजबूत है कि पुलिस की छापेमारी से पहले सट्टा माफिया बेदी को जानकारी लग जाती है और वह गायब हो जाता है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस सट्टे माफिया वेदव्यास उर्फ बेदी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

शाहजहांपुरः जनपद की पाठ कॉलोनी में एसओजी ने छापेमारी कर ग्यारह सटोरिए गिरफ्तार किए हैं. जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख रुपये से अधिक की नकदी, बाइक, लैपटॉप, सट्टा पर्ची और मोबाइल आदि बरामद किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. वहीं आईजी बरेली ने पुलिस टीम को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
दरअसल, शाहजहांपुर पुलिस को जिले में सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते एसपी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने चौक कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी में एक व्यापारी के मकान पर छापेमारी की. वहां से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख चार हजार 600 रुपए की नकदी, छह लैपटॉप, 18 मोबाइल, 14 केलकुलेटर, तीन रजिस्टर, 623 सट्टा हिसाब पर्ची, 154 ग्राम चरस, छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

पुलिस को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा
छापेमारी में पकड़े गए अभियुक्त राहत अली, सुभान, अमित शर्मा, राजीव कुमार, राजीव सक्सेना, भरत कुमार, आशीष गुप्ता, कमलेश, नरेंद्र कुमार, हैदर और राजीव हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने अवैध धंधे से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के आदेश भी दिए हैं. वहीं इस मामले में आईजी बरेली राजेश कुमार पांडे ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

सट्टा किंग को नहीं पकड़ पाती है पुलिस
जिले में लगातार सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक कई कार्रवाई भी हुई हैं. जिसमें दो दर्जन से अधिक सटोरिये पकड़े गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक सट्टा माफिया वेदव्यास उर्फ बेदी को नहीं पकड़ पाई है. वेदव्यास का नेटवर्क पूरे जिले में चल रहा है. इस सट्टा माफिया का नेटवर्क इतना मजबूत है कि पुलिस की छापेमारी से पहले सट्टा माफिया बेदी को जानकारी लग जाती है और वह गायब हो जाता है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस सट्टे माफिया वेदव्यास उर्फ बेदी को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.