ETV Bharat / state

हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर स्ट्रेचर पर मरीज, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर से आया है. यहां कुछ तीमारदार हाथों में सिलेंडर लेकर अस्पताल के बाहर इधर-उधर भटकते रहे. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज ने बेहतर इलाज की सुविधा न होने का हवाला देते हुए मरीज को रेफर कर दिया.

शाहजहांपुर कोरोना अपडेट.
शाहजहांपुर कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:02 PM IST

शाहजहांपुरः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के गृह जनपद के मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है. इसमें भर्ती मरीज के तीमारदार स्ट्रेचर खींच रहे हैं और कुछ तीमारदार हाथों में सिलेंडर लेकर मरीज की जांच करवाने के लिए इधर-उधर भटकते दिखे. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के विभागीय अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के दावे करते दिखे.

ऑक्सीजन की कमी.

मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधा न होने का दिया गया हवाला

हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के संजीव ने अपने भाई श्याम सुंदर की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था. मेडिकल कॉलेज में मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली तो परिजनों ने बाजार से 3 प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई. मानवता को शर्मसार कर देने वाली मेडिकल कॉलेज की तस्वीरें उस समय निकलकर सामने आईं, जब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीज को यह कहकर रेफर कर दिया कि, मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज की सुविधा नहीं है. आरोप है कि कोविड जांच के लिए भी मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. यू.पी सिन्हा का कहना है कि हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य सेवाएं ठीक हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर हाथ में उठाए मरीज के परिजन.
ऑक्सीजन सिलेंडर हाथ में उठाए मरीज के परिजन.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच किन्नर भी बनी सहारा, दुआ ही नहीं दवा भी बांट रही

बता दें कि शाहजहांपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1124 है. यहां मरने वालों की संख्या 138 तक पहुंच चुकी है. मंगलवार को 135 नए मामले भी सामने आए थे. यहां अब तक 7206 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके शाहजहांपुर की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही है.

शाहजहांपुरः प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के गृह जनपद के मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है. इसमें भर्ती मरीज के तीमारदार स्ट्रेचर खींच रहे हैं और कुछ तीमारदार हाथों में सिलेंडर लेकर मरीज की जांच करवाने के लिए इधर-उधर भटकते दिखे. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के विभागीय अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के दावे करते दिखे.

ऑक्सीजन की कमी.

मेडिकल कॉलेज में बेहतर सुविधा न होने का दिया गया हवाला

हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के संजीव ने अपने भाई श्याम सुंदर की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था. मेडिकल कॉलेज में मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली तो परिजनों ने बाजार से 3 प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई. मानवता को शर्मसार कर देने वाली मेडिकल कॉलेज की तस्वीरें उस समय निकलकर सामने आईं, जब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीज को यह कहकर रेफर कर दिया कि, मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज की सुविधा नहीं है. आरोप है कि कोविड जांच के लिए भी मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. यू.पी सिन्हा का कहना है कि हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य सेवाएं ठीक हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर हाथ में उठाए मरीज के परिजन.
ऑक्सीजन सिलेंडर हाथ में उठाए मरीज के परिजन.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच किन्नर भी बनी सहारा, दुआ ही नहीं दवा भी बांट रही

बता दें कि शाहजहांपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1124 है. यहां मरने वालों की संख्या 138 तक पहुंच चुकी है. मंगलवार को 135 नए मामले भी सामने आए थे. यहां अब तक 7206 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके शाहजहांपुर की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.