शाहजहांपुर: यहां 15 दिन से लापता दो साल की बच्ची की लाश मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. शाहजहांपुर पुलिस (Shahjahanpur Police) ने बच्ची की हत्या के आरोप में बच्ची के बाबा और उसकी चाची को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने बच्ची की हत्या, उसकी मां से बदला लेने के लिए की थी. पुलिस ने बच्ची के बाबा और चाची के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर तिलहर थाना क्षेत्र के ग्वार गांव में 29 नवंबर 2021 को धीर सिंह की दो साल की बेटी प्रज्ञा अचानक घर से लापता हो गई थी. इसके बाद पुलिस और परिवार के लोग गांव के आसपास बच्ची को ढूंढते रहे. बच्ची कहीं नहीं मिली. मंगलवार शाम को बच्ची की लाश उसके पिता के खंडहरनुमा मकान से एक बोरे में मिली. परिजनों ने बच्ची की चाची पर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की चाची तेजवती और बाबा मुनेंद्र से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- मथुरा पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, बोले- सरकार से किसान नाराज
पुलिस के सामने दोनों ने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बच्चे की मां पूरे घर को संभालती थी. इसको लेकर बच्ची की चाची नाराज रहती थी. वहीं बच्ची का बाबा अपने बेटे की दूसरी शादी करना चाहता था. इस वजह से उसने बच्ची की हत्या कर दी. इससे पहले भी बच्ची के छोटे भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल चाची और बाबा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: विभिन्न दलों के कई नेताओं ने ओढ़ा बीजेपी का चोला
इस मामले में शाहजहांपुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि मंगलवार को थाना तिलहर क्षेत्र के ग्वार गांव में एक बच्ची का शव खंडहर से मिला था. ये बच्ची 29 नवंबर से लापता थी. इस मामले में जब जांच की गई, तो पता चला कि चाची बच्ची से नाराज रहती थी. जब सख्ती से पूछताछ की गई, तब उसने बच्ची की हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया. बच्ची की चाची और बाबा ने मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप