ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कराया डीएम ऑफिस का सैनिटाइजेशन - शाहजहांपुर में कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ मिलकर सरकारी दफ्तरों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा करवाया. उन्होंने खुद भी जिलाधिकारी कार्यालय का सैनिटाइजेशन किया.

डीएम ऑफिस का सैनिटाइजेशन
डीएम ऑफिस का सैनिटाइजेशन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:08 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में सैनिटाइजेशन काम कर रहे कर्मचारी के थक जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सैनिटाइजेशन मशीन पकड़कर अपने हाथों से अधिकारियों के चेंबर को सैनिटाइज किया. नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोई भी कर्मचारी छोटा या बड़ा नहीं है. सभी लोग टीमवर्क की तरह काम करते हैं.

दरअसल नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी गौतम सैनिटाइजेशन का काम कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. सैनिटाइजेशन मशीन पर काम करने वाले कर्मचारी के थक जाने पर उन्होंने खुद मशीन अपने हाथ में पकड़ ली और जिलाधिकारी सहित कई बड़े अफसरों के कमरों को खुद ही सैनिटाइज करने में जुट गए. इस दौरान उनकी फुर्ती देखकर अधिकारी और कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए.

जिले के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बेहद तन्मयता से अधिकारियों के चेंबर का एक-एक कोना सैनिटाइज किया. उनका कहना है कि यह एक रेगुलर प्रक्रिया है, जिसके जरिए अधिकारियों और कर्मचारियों के चेंबर को विषाणु मुक्त रखने के लिए सैनिटाइज किया जाता है. उनका यह भी मानना है कि यह टीम वर्क है, जिसे सभी लोग अपनी ड्यूटी मानकर पूरा करते हैं.

डॉ. ओपी गौतम का कहना है कि जिले में ऑफिस खुले हुए हैं और कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते लोगों की आवाजाही है. उन सभी में सैनिटाइजेशन का कार्य करना बेहद जरूरी है. इसी के चलते आज मैं जिला अधिकारी के कार्यालय मैं सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा हूं.

शाहजहांपुर: जिले में सैनिटाइजेशन काम कर रहे कर्मचारी के थक जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सैनिटाइजेशन मशीन पकड़कर अपने हाथों से अधिकारियों के चेंबर को सैनिटाइज किया. नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोई भी कर्मचारी छोटा या बड़ा नहीं है. सभी लोग टीमवर्क की तरह काम करते हैं.

दरअसल नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी गौतम सैनिटाइजेशन का काम कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. सैनिटाइजेशन मशीन पर काम करने वाले कर्मचारी के थक जाने पर उन्होंने खुद मशीन अपने हाथ में पकड़ ली और जिलाधिकारी सहित कई बड़े अफसरों के कमरों को खुद ही सैनिटाइज करने में जुट गए. इस दौरान उनकी फुर्ती देखकर अधिकारी और कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए.

जिले के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बेहद तन्मयता से अधिकारियों के चेंबर का एक-एक कोना सैनिटाइज किया. उनका कहना है कि यह एक रेगुलर प्रक्रिया है, जिसके जरिए अधिकारियों और कर्मचारियों के चेंबर को विषाणु मुक्त रखने के लिए सैनिटाइज किया जाता है. उनका यह भी मानना है कि यह टीम वर्क है, जिसे सभी लोग अपनी ड्यूटी मानकर पूरा करते हैं.

डॉ. ओपी गौतम का कहना है कि जिले में ऑफिस खुले हुए हैं और कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते लोगों की आवाजाही है. उन सभी में सैनिटाइजेशन का कार्य करना बेहद जरूरी है. इसी के चलते आज मैं जिला अधिकारी के कार्यालय मैं सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा हूं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.