शाहजहांपुर: जिले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय के सामने सड़क को जाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने धरने को समाप्त कर दिया.
दरअसल, जिले के राम चंद्र मिशन थाना पुलिस ने सपा के पदाधिकारी के साथ बदसलूकी की थी, जिससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. सपाइयों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया. घंटों चले प्रदर्शन के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया.
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि शुक्रवार को सपा के पदाधिकारी व अल्पसंख्यक सभा ददरौल के अध्यक्ष तय्यब खां की गाड़ी का राम चंद्र मिशन थाना पुलिस ने चालान किया और उनके साथ बदसलूकी की. उनका कसूर बस इतना था कि उन्होंने गाड़ी ओवरटेक की थी, जिसे लेकर पुलिस ने सपा पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया. इससे यह समझा जा सकता है कि आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी.
सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि अगर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जिले की हर तहसील में उग्र आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है, जिसके बाद धरना और रोड जाम खत्म किया गया.