शाहजहांपुर: आजम खां पर दर्ज एफआइआर और उनके बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में आज शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और जाम लगाया. समाजवादी पार्टी ने यूपी की बीजेपी सरकार को दमनकारी बताया.
सपा कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा-
- समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान और एमएलसी रिंकू यादव के साथ दर्जनों सपा कार्यकर्ता एसपी ऑफिस के गेट पर पहुंचे.
- सपाई रोड जाम करके सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
- हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्नाव कांड पर भी अपना विरोध जाहिर किया.
- समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि जब योगी डरते हैं पुलिस को आगे करते हैं.
बीजेपी सरकार जानबूझकर सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है. सरकार के इस रवैए को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी.
-तनवीर खान,सपा जिलाध्यक्ष