शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. भारी तादाद में उनके समर्थक अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखने पहुंचे थे. जिले के नेशनल हाईवे 24 पर सुरक्षा गार्ड ने सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव की पिटाई कर दी. वहीं दो सपा कार्यकर्ताओं की आपस में भी मारपीट हो गई. धक्का-मुक्की में ढाबे का शीशा चकनाचूर हो गया. बेकाबू भीड़ की वजह से रेस्टोरेंट के कई गमले भी टूट गए.
ढाबा मालिक को चुकाना पड़ा भीड़ का खामियाजा
आपको बता दें कि सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता आज अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखने के लिए पहुंचे थे. जगह कम होने की वजह से हजारों लोगों की भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से सुरक्षा गार्ड को राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए मारपीट और धक्का-मुक्की करनी पड़ी. धक्का-मुक्की और भीड़ का खामियाजा ढाबा मालिक को ही चुकाना पड़ा.