शाहजहांपुर: जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान में घुसकर सोने और चांदी के जेवर लूट लिए और फरार हो गए. लुटेरे जेवर खरीदने के बहाने दुकान में घुसे थे. लूट की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
लुटेरों ने किया हाथ साफ
- जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के तिराहा बाजार की घटना है.
- विनोद सर्राफ की दुकान पर बाइक सवार बदमाश दाखिले हुए.
- बदमाशों ने दुकानदार से जेवर खरीदने की बात कही.
- दुकानदार ने जेवर का बॉक्स लुटेरों के सामने रखा.
- लुटेरे हथियारों के बल पर सोने और चांदी के बॉक्स को लूट कर फरार हो गए.
- दुकानदार ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश तेजी से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम ने प्रियंका पर साधा निशाना, कहा- चर्चा में बने रहना कुछ लोगों की आदत
पुलिस ने नाकाबंदी करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा.
- प्रवीण कुमार यादव, सीओ