ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे में कांवड़ियों से भरी डीसीएम को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 घायल - सड़क हादसे में 14 कांवड़िए घायल

शाहजहांपुर में एक सड़क हादसे में 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
शाहजहांपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 3:28 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां कांवड़ियों से भरी डीसीएम को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी है. हादसे में करीब 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे को जाम करके ट्रक में तोड़फोड़ की है. फिलहाल मामले की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है.

बता दें कि घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 पर कछियानी खेड़ा गांव के पास की है. यहां कांवड़ियों से भरी डीसीएम गोला गोकरण नाथ की तरफ जलाभिषेक के लिए जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डीसीएम पर सवार 14 कांवड़िए घायल हो गए. आनन-फानन सभी घायलों को डीसीएम से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई

बताया जा रहा है कि घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर दिया. इतना ही नहीं टक्कर मारने वाले ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की है. यह भी कहा जा रहा है कि ट्रक में आग लगाने की कोशिश की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन कांवड़िया नेशनल हाइवे से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

हादसे के बाद मौके की तस्वीरें

यह भी पढ़ें- अयोध्या: कांवड़ यात्रियों से भरी ट्रॉली और पिकअप में भिड़ंत, 14 घायल

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि नेशनल हाईवे-24 पर ट्रक ने डीसीएम को टक्कर मारी है. इसमें कई कांवड़िए घायल हो गए हैं. अभी कावड़ियों का इलाज करवाया जा रहा है. ट्रक को पकड़ लिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
कांवड़ियों ने किया सड़क जाम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: जिले में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां कांवड़ियों से भरी डीसीएम को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी है. हादसे में करीब 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे को जाम करके ट्रक में तोड़फोड़ की है. फिलहाल मामले की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है.

बता दें कि घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 पर कछियानी खेड़ा गांव के पास की है. यहां कांवड़ियों से भरी डीसीएम गोला गोकरण नाथ की तरफ जलाभिषेक के लिए जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डीसीएम पर सवार 14 कांवड़िए घायल हो गए. आनन-फानन सभी घायलों को डीसीएम से निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई

बताया जा रहा है कि घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे को दोनों तरफ से जाम कर दिया. इतना ही नहीं टक्कर मारने वाले ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की है. यह भी कहा जा रहा है कि ट्रक में आग लगाने की कोशिश की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन कांवड़िया नेशनल हाइवे से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

हादसे के बाद मौके की तस्वीरें

यह भी पढ़ें- अयोध्या: कांवड़ यात्रियों से भरी ट्रॉली और पिकअप में भिड़ंत, 14 घायल

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि नेशनल हाईवे-24 पर ट्रक ने डीसीएम को टक्कर मारी है. इसमें कई कांवड़िए घायल हो गए हैं. अभी कावड़ियों का इलाज करवाया जा रहा है. ट्रक को पकड़ लिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
कांवड़ियों ने किया सड़क जाम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.