ETV Bharat / state

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले, फिर होगी एक राज्य में हार - Rashtriya Yadav Mahasabha in Shahjahanpur

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Cabinet Minister Suresh Kumar Khanna) ने कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ा यात्रा के बाद कांग्रेस की दो राज्यों में हार हुई थी, अब यूपी जोड़ो यात्रा से एक बड़ी हार फिर होगी.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 1:51 PM IST

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले.

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी, उसके जहां उनकी दो राज्यों में भयंकर हार हो गई, अब पार्टी यूपी जोड़ो यात्रा निकाल रही है, यूपी जोड़ो यात्रा से उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है.

ि
शाहजहांपुर में यादव महासभा का शताब्दी वर्ष और गीता जयंती पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना.

दरअसल, शनिवार को शाहजहांपुर में राष्ट्रीय यादव महासभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शताब्दी वर्ष और गीता जयंती का भी कार्यक्रम कराया गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. मंत्री ने कार्यक्रम में गीता का श्लोक भी पढ़ा. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग पहुंचे थे. मंत्री ने गीता जयंती के के मौके पर कहा कि आज हर किसी को गीता को पढ़ने और समझने की जरूरत है तभी वह जीवन को समझ सकता है.

कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस दो राज्यों में चुनाव हार गई. अब पार्टी यूपी जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा से कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है. इस यूपी जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की एक और राज्य में बड़ी हार होगी.


यह भी पढे़ें- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढे़ें- गजब है गुरुजी: स्कूटी पर लादकर मिड डे मील का राशन घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले.

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी, उसके जहां उनकी दो राज्यों में भयंकर हार हो गई, अब पार्टी यूपी जोड़ो यात्रा निकाल रही है, यूपी जोड़ो यात्रा से उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है.

ि
शाहजहांपुर में यादव महासभा का शताब्दी वर्ष और गीता जयंती पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना.

दरअसल, शनिवार को शाहजहांपुर में राष्ट्रीय यादव महासभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शताब्दी वर्ष और गीता जयंती का भी कार्यक्रम कराया गया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. मंत्री ने कार्यक्रम में गीता का श्लोक भी पढ़ा. इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग पहुंचे थे. मंत्री ने गीता जयंती के के मौके पर कहा कि आज हर किसी को गीता को पढ़ने और समझने की जरूरत है तभी वह जीवन को समझ सकता है.

कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. मंत्री ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. इस यात्रा के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस दो राज्यों में चुनाव हार गई. अब पार्टी यूपी जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा से कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है. इस यूपी जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस की एक और राज्य में बड़ी हार होगी.


यह भी पढे़ें- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढे़ें- गजब है गुरुजी: स्कूटी पर लादकर मिड डे मील का राशन घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.