शाहजहांपुरः जनपद में शनिवार को पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राम अवतार सिंह और सदस्य बृजेश कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर उनका पक्ष सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए सरकार की तरफ से रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर बनाए गए आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह और सदस्य बृजेश कुमार 5 बजे शाहजहांपुर विकास भवन सभागार पहुंचकर निकाय चुनाव में आरक्षण की जांच की. इसके अलावा उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का अध्ययन भी किया. साथ ही उन्होंने स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. जहां जिले भर के निकाय से आए जनप्रतिनिधियों ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष क समक्ष अपना लिखित और मौखिक पक्ष भी रखा. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों का पक्ष सुना. आरक्षण को लेकर आयोग के अध्यक्ष रामअवतार सिंह ने कहा कि जिलेवार अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिसे एक समय सीमा के अंदर रिपोर्ट तैयार कर सरकार के सामने पेश किया जाएगा.
राम अवतार सिंह ने कहा कि सभी रिकार्ड को देख लिया गया है. लोगों की जो भी शिकायते हैं उसे भी जल्द ही ठीक कर दिया जायेगा. शिकायतों के हल के लिए जिलाधिकारी को बैठक बुलाने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ निष्पक्ष रूप से देने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े मसले पर पिछड़ा वर्ग आयोग को बड़ा फैसला लेना है.
यह भी पढ़ें- Ramlala Mandir: राम मंदिर परिसर होगा हरा-भरा, बैठक में पौधों को लेकर हुआ मंथन