शाहजहांपुरः लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (PWD Minister Jitin Prasad) शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की. इस दौरान जितिन प्रसाद के तेवर सख्त नजर आए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए.
जितिन प्रसाद ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही या सड़कों में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर जिम्मेदार अफसर के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जितिन प्रसाद का यह भी कहना है कि सड़कों की गुणवत्ता को लेकर प्रदेश में लगातार निगरानी की जा रही है.
पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पिछले महीने भारी वर्षा के कारण प्रदेश की सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश की सड़कें जल्द से जल्द ठीक कराई जाएं. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस पालिसी के तहत कार्यों को कराया जाएगा और कमी पाए जाने पर, गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर, विलंब या लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उनको ब्लैक लिस्टेड किया जाए और उनके ऊपर पेनल्टी भी लगाई जाए.
पढ़ेंः मंत्री जितिन प्रसाद बोले- बुलंदशहर की सड़कों को कराया जाएगा गड्ढा मुक्त