शाहजहांपुरः जिले में होली के बल्ले बनाने के लिए गोबर बीनने गई 9 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बच्ची के चीखने पर मोहल्ले वालों ने आरोपी मंदिर को बाबा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर पर आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
थाना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को 9 साल की बच्ची गोबर बीनने गई थी. इसी दौरान मंदिर का बाबा रघुवर दास वहां आ गया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची के चीखने और चिलाने पर मोहल्ले वालों ने आरोपी बाबा के चंगुल से बच्ची को छुड़वाया. इसके बाद आरोपी बाबा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी बाबा के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद:धार्मिक स्थल पर महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
आरोपी को भेजा गया जेल
क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार यादव का कहना है कि मठिया मंदिर के बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों की शिकायत पर आरोपी बाबा के खिलाफ पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.