शाहजहांपुर: यूपी में कई हिस्सों में फैले चमकी बुखार के चलते जिले का स्वास्थ्य विभाग अब हाई अलर्ट पर है. इसी के चलते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान ग्राम स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मचारियों को सफाई के लिए शपथ दिलाई गई. जिला अधिकारी ने बच्चों को बीमारी से उन्हें बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
बीमारी से बचने के लिए ली शपथ
- जिले के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने साफ-सफाई पर आधरित जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
- यह जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
- वहीं तमाम अधिकारियों ने साफ-सफाई और बीमारी से बचने के लिए कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई.
ग्राम स्तर पर बच्चों में होने वाली बीमारी को लेकर सभी को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिससे मासूम बच्चों को बीमारी से बचाया जा सके. गांव में साफ-सफाई को लेकर सभी को खास निर्देश दिए जा चुके हैं.
-अमृत त्रिपाठी, जिलाधिकारी