शाहजहांपुर: जनपद पुलिस ने अफीम तस्करी की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों के पास से एक किलो अफीम बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने अफीम के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने अफीम तस्कर को जेल भेज दिया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके से बड़े अफीम तस्कर गुजरने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने भक्सी तिराहे के पास घेराबंदी करके बरेली के रहने वाले भूप सिंह को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उसके के पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है. बरामद की गई अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह बरेली के आस पास के किसानों से अफीम खरीद कर पास के जिलो में सप्लाई करते थे. खासतौर पर इनकी सप्लाई हाईवे के किनारे ढाबे पर होती थी. फिलहाल पुलिस अब इस नेटवर्क के खुलासे में भी जुट गई है. साथ ही पकड़े गए शातिर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह अफीम खरीद कर बरेली के आसपास होटलों, ढाबों और फार्म हाउस पर उसकी फुटकर सप्लाई करता था. पकड़ा गया तस्कर शाहजहांपुर में आजकल खासतौर पर इनकी सप्लाई हाईवे के किनारे ढाबे कर रहा था. फिलहाल पुलिस अब इस नेटवर्क के खुलासे में भी जुट गई है. साथ ही पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.