ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में 1 करोड़ 80 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - smugglers in shahjahanpur

शाहजहांपुर पुलिस (Shahjahanpur police) ने 3 तस्करों को 1 करोड़ 80 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तस्करों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की है.

शाहजहांपुर में पुलिस 3
शाहजहांपुर में पुलिस 3
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:06 PM IST

शाहजहांपुरः जनपद की पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार की देर रात 3 तस्करों को 1 करोड़ 80 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन तस्करों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. पुलिस अफीम तस्करों से पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में अफीम तस्कर बड़ी डील करने आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके थाना क्षेत्र के अठकोना मोड़ के पास एक कार को रोका. तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस ने 1 किलो 825 ग्राम अफीम बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि तस्कर तिलहर थाना क्षेत्र से अफीम लेकर खुटार थाना क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि अभी और अफीम तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है.


पुलिस अधीक्षक एस आनंद (SP S Anand) ने बताया कि शाहजहांपुर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को खुटार पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. खुटार पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार से 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अतुल कुमार गुप्ता, नेपाल और ईश्वरचंद है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 1 किलो 825 ग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- कानपुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक हवाला के कारोबर के बहाने विदेशों में करता था ये काम

शाहजहांपुरः जनपद की पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार की देर रात 3 तस्करों को 1 करोड़ 80 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन तस्करों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है. पुलिस अफीम तस्करों से पूछताछ कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में अफीम तस्कर बड़ी डील करने आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके थाना क्षेत्र के अठकोना मोड़ के पास एक कार को रोका. तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस ने 1 किलो 825 ग्राम अफीम बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि तस्कर तिलहर थाना क्षेत्र से अफीम लेकर खुटार थाना क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस अफीम तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि अभी और अफीम तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है.


पुलिस अधीक्षक एस आनंद (SP S Anand) ने बताया कि शाहजहांपुर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत सोमवार को खुटार पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. खुटार पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार से 3 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अतुल कुमार गुप्ता, नेपाल और ईश्वरचंद है. इन तस्करों के पास से पुलिस ने 1 किलो 825 ग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- कानपुर में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक हवाला के कारोबर के बहाने विदेशों में करता था ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.